MI vs RCB : दोनों टीम जीत के साथ करना चाहेगी आगाज, जानें क्या हो सकती हैं आज प्लेइंग XI

By: Ankur Fri, 09 Apr 2021 6:05:23

MI vs RCB : दोनों टीम जीत के साथ करना चाहेगी आगाज, जानें क्या हो सकती हैं आज प्लेइंग XI

अगले सात हफ्ते प्रशंसकों के लिए काफी रोमांचक होंगे जहां उन्हें बड़े छक्के, सटीक यॉर्कर और नई प्रतिभा देखने को मिलेगी। आज इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बिच खेला जाना हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाना हैं। दोनों टीम जीत के साथ लीग का आगाज करना चाहेगी और प्रबल टीम को मैदान में उतारेगी। आज इस कड़ी में हम आपको दोनों टीम के संभावित प्लेइंग XI के बारे में बताने जा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस
पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन के कई खिलाड़ी वही रहेंगे जो पिछले सीजन में थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लेकर टीम असमंजस में होगी। टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में रोहित शर्मा के साथ क्रिस लीन या ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्प के लिए भी नाथन कुल्टर नाइल, जिमी नीशम, धवल कुलकर्णी और एडम मिल्ने दावेदार रहेंगे। स्पिन विभाग में भी राहुल चाहर और पीयूष चावला में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

MI संभावित एकादश

रोहित शर्मा, क्रिस लीन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और नाथन कुल्टर नाइल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में एक बार फिर से जोर लगाने के लिए तैयार है। हर बार की तरह इस बार उसने अपनी टीम में भारी भरकम बदलाव किए हैं और अपनी स्क्वॉड में नए चेहरों को शामिल किया है। आरसीबी के लिए भी प्लेइंग इलेवन को लेकर थोड़ी सिरदर्दी रहेगी। हालांकि इसके भी कई पुराने खिलाड़ी एक बार फिर से खेलते दिखेंगे।

RCB संभावित एकादश

विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, डैनिएल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़े :

# MI vs RCB : मैच के साथ होने जा रहा आईपीएल 2021 का आगाज, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com